अपराधताजा खबरसीकर

सहायक आचार्य पर हुए हमले के अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की मांग

पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

सीकर, [प्रदीप सैनी ] राजकीय महाविद्यालय खंडेला में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ पाणिनि नीमड़ पर बुधवार को हुए जानलेवा हमले में शामिल अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने हेतु एबीआरएसएम राजस्थान (उच्च शिक्षा) की ओर से प्रदेश सचिव डॉ अशोक कुमार महला तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामसिंह सरावग ने कॉलेज शिक्षकों के साथ मिलकर सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को ज्ञापन सौंपा तथा घटना को लेकर राजस्थान के कॉलेज शिक्षकों में उत्पन्न आक्रोश से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया तथा बताया कि घटना के बाद वे स्वयं घटनास्थल पर गए तथा लगातार पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों का अपडेट लेने में लगे हुए हैं। उन्होंने कॉलेज शिक्षकों से कहा कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और अगवा की गई गाड़ी भी बरामद कर ली जाएगी। डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ रामकुमार सिंह, डॉ राजेंद्र ख्यालिया, डॉ नरेंद्र कुमार, महेश भास्कर, पवन भंवरिया सहित अनेक कॉलेज शिक्षकों ने पुलिस अधीक्षक से अपराधियों को जल्द ही पकड़ने की मांग की। प्रदेश महामंत्री डॉ सुशील कुमार बिस्सू व अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार शर्मा ने पुलिस महानिदेशक, राजस्थान सरकार को भी पत्र लिखकर त्वरित कार्यवाही की मांग की हैं।

Related Articles

Back to top button