बुहाना, कस्बे के देवलावास गांव में खेल स्टेडियम की मांग जोर पकड़ती जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता नवीन चौधरी ने अब खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से उनके जयपुर आवास पर मिलकर स्टेडियम की मांग दोहराई। नवीन चौधरी ने बताया कि सरकार खेल पर बहुत अधिक ध्यान से रही है लेकिन खेलने के लिए उचित संसाधनों की कमी है। पिछली सरकार ने ग्रामीण ओलंपिक करवाए लेकिन उनको आवश्यक स्टेडियम ही नही मिलेगा तो वे जिले से आगे अपना कौशल ही नहीं दिखा पाएंगे। गांव में खेल प्रतिभाएं है और यदि उनको संसाधन, प्रशिक्षण व स्टेडियम मिले तो ये प्रतिभाएं तराशी जा सकती हैं। खेल मंत्री ने स्टेडियम व ट्रेक के लिए आश्वासन दिया है। शिक्षाविद् संदीप नेहरा ने कहा कि खेलों के लिए बुनियादी ढांचा एवं सुविधाओं के अभाव में खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर नहीं मिल रहा है।
सरकार से खिलाड़ियों को स्टेडियम मिले , इसके लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। चौधरी ने इससे पहले उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी से मिलकर भी सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक व स्टेडियम की मांग के लिए ज्ञापन दिया था। हम सरकार से उम्मीद करते हैं कि जल्दी ही हमारी मांग पूरी की जाएगी, जिससे हम बच्चों के सपने साकार होते देख सकेंगे। – तुलाराम , सरपंच ग्राम पंचायत देवलावास