झुंझुनू, मुख्यमंत्री से उदयपुरवाटी उपखण्ड मुख्यालय एवं तहसील को झुन्झुनूं जिले में शामिल करने की मांग की गई है। उदयपुरवाटी अभिभाषक संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर यह मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि उदयपुरवाटी तहसील मुख्यालय रजवाड़ो के समय काल से तहसील उपखण्ड मुख्यालय रहा है। वर्तमान में तहसील मुख्यालय पर 30 से 35 सरकारी कार्यालय एवं 40 गैर सरकारी कार्यालय एवं एक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय स्थित है। गत सरकार ने तथा गत विधायक ने अपने राजनैतिक निजी स्वार्थ की पूर्ती का दृढ निश्चिय रखते हुये उदयपुरवाटी तहसील के रघुनाथपुरा गिरदावर सर्किल को गुढ़ागौडजी तहसील मुख्यालय में मिला कर गुद्धागोड़जी तहसील को झुन्झुनूं जिले में शामिल कर दिया तथा उदयपुरवाटी तहसील एव उपखण्ड मुख्यालय को नव सृजित नीमकाथाना में शामिल कर दिया व उदयपुरवाटी तहसील मुख्यालय को बिलकुल भौगोलिक एवं जनसख्या की दृष्टि से छोटा कर दिया जिससे उदयपुरवाटी तहसील मुख्यालय की सीमाऐ नवलगढ़ तहसील से 2 किलोमीटर गुढागोड़जी तहसील से 2 किलोमीटर सीकर जिले से 3 किलोमीटर तथा खण्डेला तहसील से 2 किलोमीटर परिधि में उदयपुरवाटी तहसील मुख्यालय समिट गया अर्थात एक छोटा उपखण्ड एवं तहसील बन गया। यह कि उदयपुरवाटी तहसील पर आमजन सुविधाएं सरकारी कार्यालय पंचायत समिति आदि समस्त सरकारी गैर सरकारी उपखण्ड कार्यालयों के भवन एवं कार्यालय स्थित है। जो आमजन को सुविधाए प्राप्त है। उदयपुरवाटी तहसील एवं उपखण्ड मुख्यालय को नीमकाथाना जिले में जोड़ने से उदयपुरवाटी की आमजनता को आर्थिक आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक सरकारी संस्थाओ का उचित लाभ नहीं भागौलिक अन्य सरकारी एवं गैर मिल पा रहा है। इसलिए पूर्ववर्ती स्थिति कायम किया जाना न्यायोचित है। अतः उदयपुरवाटी तहसील एवं उपखण्ड मुख्यालय को वापस झुन्झुनूं जिले में जोड़ा जाए ।