लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर बनाएं जाने की मांग को लेकर अभिभाषक समिति की ओर से अध्यक्ष एडवोकेट प्यारे लाल मीणा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। यहां पंचायत समिति सभागार में आयोजित जनसुनवाई में दिए ज्ञापन में बताया कि यहां उपखण्ड मुख्यालय पर 100 से अधिक अधिवक्ता प्रैक्टिस करते हैं जिनको खुलें आसमान के नीचे बैठना पड़ता है। जिससे गर्मी, सर्दी व बरसात में काफी असुविधा होती है। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के नहीं पहुंच पाने के कारण ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी मोहर सिंह मीणा को दिया जिसमें लिखा कि न्यायालय में अधिवक्ताओं के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है। तथा नौतपा के दौरान कई अधिवक्ताओं को लू की चपेट में आने से अस्पताल में एडमिट रहना पड़ा इस दौरान शारीरिक व मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी। ज्ञापन में बताया गया कि अधिवक्ताओं की परेशानियों को मध्य नजर रखते हुए अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर बनाएं जाएं।