चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर कोर्ट परिसर के पास खुले में रह रहे कुचिया जाती के लोगों ने बुधवार शाम को एडवोकेट गायत्री पुनिया के नेतृत्व में सेकड़ो महिला पुरुषों ने नगरपालिका ईओ सुमेर सिंह सांगवान को ज्ञापन देकर घुमन्तु जाती के लोगो को आवसीय भूमि दिलाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि घुमन्तु जाति (कुचिया ) समाज के करिबन 60-70 परिवार काफी सालों से खेमाणा रोड., जेल के पास झुग्गियाँ बना कर रहते हैं। लोगों के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, व मतदाता पहचान पत्र है, परन्तु मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित हैं, हम लोगों के पास पानी, बिजली तथा मकानों जैसी कोई भी सुविधा मुहैया नहीं होने के कारण आज भी हम लोग पशुओं जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं। हम घुमंतु जाति के लोग कचरा उठाने तथा गलियों व सड़कों से प्लास्टिक उठाने को काम करते हैं तथा इसी से अपनी आजीविका चलाते आ रहें हैं। स्थाई बसने का सपना संभोये हम लोग लगभग पचास वर्षों से उक्त जगह पर अपनी झुग्गियाँ बनाकर निवास कर रहें हैं ताकि अपने बच्चों को स्कूल में भेज सकें ।
इन को स्थाई निवास की किसी भी योजना के तहत दिये जाने वाले आवासीय भूखण्ड आवंटित करवाये जायें जिस से हमें भी सरकारी योजना के तहत मिलने वाले मकानों का फायदा मिल सके तथा सर्दी, गर्मी और आँधी, तुफान से हो रहे लगातार संघर्ष से छुटकारा मिल सके । एडवोकेट गायत्री पुनिया ने कहा सरकार द्वारा गरीबो के लिए एनेको योजना समय समय पर चलती रहती है । मगर योजनाएं असल मे गरीबो तक पहुँचते पहुँचते दम तोड़ जाती है ।उन्होंने कहा अभी भी इन मे से बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको आज भी फ्री राशन नही मिल रहा कुछ के तो राशन कार्ड तक नही बन पाए हैं । असल मे योजनाएं ऐसे लास्ट स्तर पर बैठे लोगों के लिए बनाई जाती है पर सच ये है इन लोगो तक पहुँचती नही है । उन्होंने कुचिया जाती के लोगो के लिए जल्द से जल्द भूमि आवंटन की मांग की ।