सीकर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार शालिनी गोयल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सीकर द्वारा सीकर मुख्यालय पर रेल्वे स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरे आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान रैन बसेरा स्थल पर साफ-सफाई, ठहरने वाले व्यक्तियों के लिए खाने-पीने, प्राथमिक चिकित्सा कीट, स्नान के लिए मौसमानुकुल पानी की व्यवस्था, 02 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए विशेष भोजन की उपलब्धता, पुरुषों एवं महिलाओं के लिए पृथक-पृथक रहने, बेघर परिवार को, यथा संभव, एक साथ ठहरने आदि से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने मौसमानुसार पर्याप्त मात्रा में दरी, गद्दे, चादर, तकिया, कम्बल, रजाई आदि की समुचित व्यवस्था करने के लिए प्रबंधक को निर्देशित किया।