अपराधझुंझुनूताजा खबर

शराब गोदाम मे घुसकर मारपीट करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पचेरी कलां की करवाई

झुंझुनू, 17.08.2024 को परिवादी सदीप कुमार पुत्र भरथाराम जाति जाट निवासी घरडाना कला ने थाना सिंघाना पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय के पेश की कि आज 17-08-2024 को समय लगभग 2-30 बजे के आस पास में और मेरे साथ विकास दोनो मोई भारू गये थे । मेरे भाई सरजीत कुमार के नाम से मोई भारू शराब कि लाइसेंस शुदा दुकान है जिसके लिये मोई भारू में शराब गोदाम के लिये किराये पर लि हुई दुकान कि साफ सफाई कर रहे थे तभी एक बुलेरो गाडी आई उसके अन्दर से सोमवीर उर्फ सोनी, रवि सोमरा उर्फ कालु , विक्रम पुत्र महेन्द्र एवं पांच छ अन्य व्यकित गाडी से उतर कर अचानक से दुकान के अन्दर घुस कर मेरे उपर जान लेवा हमला कर दिया। इत्यादी रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज अनुसंधान शुरू किया गया । प्रकरण में बाद अनुसंधान आरोपी रवीन्द्र ऊर्फ सोनी व रवी ऊर्फ कालु के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाया जाने पर आरोपीगण रवीन्द्र ऊर्फ सोनी व रवी ऊर्फ कालु को दस्तयाब कर गिरप्तार किया गया । आरोपीगण से अनुसंधान जारी है ।

Related Articles

Back to top button