चुरूताजा खबर

चाईनीज मांझे को जब्त कर जलाया

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार गांवों में चाईनीज मांझे के धरपकड़ अभियान में पुलिस लाईन स्थित सद्भावना मण्डप के सामने विभिन्न गांवों की कुछ दुकानों पर मिले चाईनीज मांझे को कब्जे में कर जलाया गया। चूरू विकास अधिकारी महेन्द्र भार्गव ने बताया कि शहर के अलावा गांवों में अभियान के तहत गांव की दुकानों पर चाईनीज मांझे को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान कई गांवों में चाईनीज मांझा पकड़ा गया, जिसे सदभावना मण्डप के आगे जलाया गया। दूधवाखारा के नायब तहसीलदार महेन्द्र गहलोत ने बताया कि अभियान के दौरान तहसील के बालरासर आथुणा, ढाढरिया बणीरोतान व जसरासर आदि में चाईनीज मांझे की बिक्री होना पाए जाने पर कार्रवाई कर मांझे को जब्त किया गया। यह अभियान आगे भी चलेगा। गांवों में किसी भी दूकानदार के पास मांझा मिलेगा तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button