झुंझुनू जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनू, खेतड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत लोयल, चारावास व मानोता जाटान के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत खेतड़ी तहसील में आती थी लेकिन नीम का थाना कों जिला बनाने के दौरान हमारी तीनों पंचायतो को गुढ़ा गोड़जी तहसील में जोड़ दिया गया था। अब नीम का थाना जिला निरस्त कर दिया गया है तो हमें पुनः खेतड़ी तहसील में शामिल करें। क्योंकि हमारे पंचायत से गुढ़ा गौड़जी की दूरी खेतड़ी से ज्यादा है तथा खेतड़ी में तहसील स्तर के सभी अधिकारी एक जगह ही बैठते हैं। गुढ़ा में न आरटीओ ऑफिस है ना ही एसडीएम बैठते हैं, ना डिप्टी sp बैठते हैँ। साथ ही खेतड़ी तहसील से हमारी भावनाएं जुड़ी हुई है। हमारे सद्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमारे तीनों ग्राम पंचायत को खेतड़ी तहसील में शामिल करें