सादुलपुर,[सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव गुलपुरा और राघा बड़ी की रोही में गुरुवार सुबह लेपर्ड या अन्य किसी जंगली जानवर के बड़े पदचिन्ह मिलने से इलाके में भय का माहौल बन गया है। जानकारी के मुताबिक, कुते के बड़े पदचिन्हों के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग, राजगढ़ को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम गांव गुलपुरा की रोही में पहुंची और मौके का निरीक्षण किया। पदचिन्हों को देखकर टीम ने लेपर्ड या किसी अन्य हिंसक जानवर के होने का अंदेशा जताया है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव गुलपुरा की रोही में दक्षिण दिशा में काफी बड़े आकार के पदचिन्ह दिखाई दिए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पदचिन्हों का निरीक्षण किया। टीम ने लेपर्ड या किसी हिंसक जानवर के होने का संदेह जताते हुए ग्रामीणों को सावधान किया और कहा कि अगर किसी ग्रामीण को लेपर्ड या अन्य हिंसक जानवर दिखाई दे, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।इस सूचना के बाद गांव गुलपुरा और आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल बना हुआ है। रेंजर दीपचंद यादव ने बताया कि राजगढ़ तहसील के गुलपुरा और राघा बड़ी गांवों से वन्य जीव के बारे में जानकारी मिली है। दोनों जगहों पर वन विभाग के कर्मी मांगेराम और उनकी टीम मौके पर पहुंची। पदचिन्हों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह लेपर्ड का बच्चा हो सकता है।वन विभाग ने लेपर्ड या अन्य हिंसक जानवर को पकड़ने के लिए तारानगर से एक पिंजरा मंगवा लिया है, जबकि एक पिंजरा चूरू से भी लाया जा रहा है। पिंजरे को उन स्थानों पर रखा जाएगा जहां लेपर्ड का मूवमेंट दिखाई देगा। अगर लेपर्ड के बारे में पुख्ता जानकारी मिलती है, तो जयपुर से एक विशेष टीम बुलाई जाएगी। तब तक गुलपुरा और राघा बड़ी गांव के आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।