सीकर, राजस्थान पेंशनर समाज ने चिकित्सकों द्वारा लिखी गई सभी दवाइयाँ पेंशनरों को निःशुल्क उपलब्ध करवाने की मांग की है। आरजीएचएस के एक्सपर्ट बहुत सी दवाओं को गैर जरूरी बताकर अलाउ नहीं करते जबकि डाॅक्टर ऐसी दवाएं पेंशनरों को लिखते हैं। ऐसी दवाओं को खरीदने के लिए पेंशनरों को अपनी जेब से पैसा देना पड़ता है, इसके कारण पेंशनरों में भारी असंतोष है। एस.के. अस्पताल में कर्मचारियों की कमी अथवा इधर-उधर ड्यूटी पर चले जाने के कारण पर्ची लेने में बीमार लोगों को बहुत देर तक इंतजार करना पड़ता है। पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष चैधरी मामराज सिंह ने पेंशनरों की इस समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग की है।