उपखंड अधिकारी को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी. कस्बे की जयपुर रोड पर स्थित उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर उदयपुरवाटी से गुढ़ागौड़जी क्षतिग्रस्त टोल स्टेट सडक दुरस्त कराने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि उदयपुरवाटी से गुढ़ागौड़जी स्टेट हाईवे सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। उक्त सड़क का वाहन चालकों द्वारा टोल वसुला जाता है। जोकि सड़क इन्द्रपुरा बस स्टैंड से धौलाखैड़ा बस स्टैंड के मध्य सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना से काफी लोगों ने अपनी जान गवा दी है। लेकिन टोल प्रशासन सड़क पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा है। क्षतिग्रस्त सड़क से 26 व 27 जनवरी 2024 को लगातार चार लोग अपनी जिंदगी गवां चुके हैं। जिसको अतिशीघ्र दुरस्त करवाया जाए अन्यथा जन आंदोलन कि राह अपनानी होगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। जिस पर उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान अतिशीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट रामनिवास सैनी कुंआ रुपावाला, एडवोकेट अशोक स्वामी, एडवोकेट श्रवण कुमार सैनी, एडवोकेट रामचंद्र, एडवोकेट विक्रम सिंह शेखावत, एडवोकेट सुमेर मीणा, एडवोकेट विकास भाकर, एडवोकेट बनवारी लाल चौधरी, एडवोकेट सुभाष भाकर, एडवोकेट छतिस स्वामी सहित बार संग पदाधिकारियों के हस्ताक्षर थे।