नाबार्ड द्वारा सीकर ज़िले के एफ़पीओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों व निदेशक मण्डल के सदस्यों हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
सीकर, देश के शीर्ष विकास बैंक यथा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा उत्पादक संगठन विकास निधि (पीओडीएफ़) के अन्तर्गत सीकर ज़िले के विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनों (एफ़पीओ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं निदेशक मण्डल के सदस्यों हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ पदमश्री सुण्डाराम वर्मा के मुख्य आथित्य में किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीएम सीकर व सहायक महाप्रबंधक, नाबार्ड एम एल मीना द्वारा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि पदमश्री सुण्डाराम ने कहा कि कृषक उत्पादक संगठनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आधारित उद्यमों के विकास की भरपूर संभावनाएँ हैं। सभी बोर्ड मेम्बर्स एवं सीईओ को आपसी सामंजस्य के साथ किसान सदस्यों के हित में विभिन्न लक्ष्य तय करके एफ़पीओ में पारदर्शी तरीक़े से लगातार काम करना होगा।
इस अवसर पर डीडीएम सीकर एम एल मीना ने बताया कि किसी भी कृषक उत्पादक संगठन को सफल बनाने के लिए सभी बोर्ड मेंबर्स व सीईओ को अपनी सक्रिय भागीदारी के साथ-साथ एफ़पीओ के किसान शेयरहोल्डर्स के रूप में सामाजिक पूँजी की शक्ति का व्यावसायिक कौशल के साथ फ़ायदा लेना आवश्यक हैं। साथ ही, डीडीएम मीना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एफ़पीओ के माध्यम से कृषि आधारित मूल्य श्रृंखलाओं पर काम करने के असीमित अवसर हैं जिससे किसानों की आय में प्रभावशाली वृद्धि हो सकती हैं।
कार्यक्रम में नाबार्ड प्रबंधक मोहित अंतिल, चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज शर्मा, उड़ीसा से देश के नामी एफ़पीओ ट्रेनर अविनाश दास, आदि ने भी उपस्थित एफ़पीओ के सीईओ एवं बोर्ड मेंबर्स को संबोधित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीकर ज़िले के विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनों के सीईओ एवं बोर्ड मेम्बर्स के साथ-साथ ग़ैर-सरकारी संगठनों (पीओपीआई) सहित 50 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।