चुरूताजा खबर

गांव में शराब की बिक्री बंद कराने की मांग

Avertisement

माफिया पर हथियार दिखाकर डराने का लगाया आरोप

चूरू, [ सुभाष प्रजापत ] चूरू के गांव सिरसला के ग्रामीणों ने गांव में हो रही अवैध शराब बिक्री को बंद करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गांव के लोगों ने बताया कि सिरसला निवासी हरिसिंह उर्फ हरिया का दूधवाखारा रेलवे स्टेशन पर अधिकृत शराब ठेका है। गांव सिरसला में भी अवैध रूप से शराब बिक्री और तस्करी की जा रही है। गांव के लोगों ने इसको लेकर काफी बार हरिसिंह को कहा है, लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि शराब ठेकेदार और इसके आदमी गांव में अवैध रूप से शराब तस्करी करते हैं। इससे गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में बताया कि हरिसिंह उर्फ हरिया दूधवाखारा थाने का एक्टिव हार्डकोर अपराधी है। वह गांव में हथियार के दम पर शराब तस्करी करता है। किसी के द्वारा मना करने पर हथियार का डर दिखाता है। ज्ञापन देने वालों में नरेन्द्र सिंह, बिशन सिंह, रोशन सिंह, तेजवीर सिंह, सुरेन्द्र, धर्मवीर सहारण, प्रह्लाद सिंह, रविन्द्र सिंह, भंवरसिंह, करणी सिंह, पवन सिंह, सवाई सिंह, हेमन्त शर्मा, विक्रम सिंह, इन्द्र सिंह, राजेन्द्र शर्मा, मनीष राठौड़ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button