विभागीय अधिकारी विकास कार्यों के प्रस्ताव भिजवाएं ताकि अनुमोदन कर नए निर्माण कार्य शुरू किये जा सके
सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को डीएमएफटी (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट) मैनेजिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र वार विकास कार्यों के लिए डीएमएफटी द्वारा जारी किए गए फंड से संबंधित विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलेक्टर चौधरी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग विकास कार्यों से संबंधित प्रपोजल भिजवाएं ताकि अनुमोदन कर नए निर्माण कार्य शुरू किए जा सके। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग सहित अन्य विभागों के अनुमोदित किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इन कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर समय पर पूर्ण करावें। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी की दूसरी बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी जहां विकास कार्यों के नए प्रपोजल्स का अनुमोदन किया जाएगा।
बैठक में माइनिंग इंजीनियर प्रमोद कुमार बलवदा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामनिवास पालीवाल, डीएफओ रामवतार दूधवाल, डीईओ माध्यमिक शीशराम कुलहरी, डीईओ प्राथमिक लालचंद, डीडी आईसीडीएस धर्मवीर मीणा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।