परिवार नियोजन कैम्प और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिए निर्देश
झुंझुनूं, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर वाटी का निरीक्षण कर परिवार नियोजन कैम्प और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ सर्वा ने परिवार नियोजन कैम्प में सेवाएं लेने आयी लाभार्थियों से संवाद कर व्यवस्था के बारे में पूछा। उन्होंने निवर्तमान वित्तिय वर्ष के परिवार कल्याण के आवंटित लक्ष्यों की निर्धारित समय सीमा में पूर्ति के निर्देश दिये। डॉ सर्वा ने अस्पताल में संस्थागत प्रसव के तुरंत बाद पीपीआयुसीडी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ अनिमेष गुप्ता को कायाकल्प सर्टिफिकेशन करवाने के प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर प्रभारी अनिमेष गुप्ता, चिकित्सक डॉ पंकज सैनी, को-पीसीपीएनडीटी संदीप शर्मा मौजूद रहे।