झुंझुनू, जिले में चल रहे मंहगाई राहत कैम्प के शिविर बुधवार और गुरुवार को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित हाेंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग, शहरों के संग एवं महंगाई राहत कैंप के दो दिवसीय शिविर प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरी वार्ड में लगाए जा रहे हैं । इसके अंतर्गत 10 एवं 11 में को खेतड़ी पंचायत समिति की लोयल एवं खरकड़ा, मंडावा की तेतरा, पिलानी की घुमनसर कला, बुहाना की कुहाडवास, उदयपुरवाटी की खींवसर एवं टीटनवाड, सूरजगढ़ की कुलोठ कला, चिड़ावा की बुडानिया, सिंघाना की मोई भारू, अलसीसर की ढीलसर, नवलगढ़ की बिरोल एवं ढाका की ढाणी ग्राम पंचायतों में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा । वहीं नगर निकाय के कैम्प पिलानी नगर पालिका के वार्ड 8 का शिविर नगर पालिका पिलानी में, बिसाऊ के वार्ड 8 का मौलाना आजाद स्कूल में, मंडावा के वार्ड 8 का आदर्श विद्यालय मंडाव में, नवलगढ़ के वार्ड 8 का शिविर एम.आर. मोरारका गार्डन में तथा वार्ड नं. 36 का शिविर पाना बाई रामनाथ पोद्दार विद्यालयरा नवलगढ़ में, उदयपुरवाटी के वार्ड नं. 8 का शिविर राउप्रावि राहवाली में, खेतड़ी के वार्ड नं. 8 का शिविर नगर पालिक कार्यालय खेतड़ी में, नगर परिषद झुंझुनू के वार्ड नं. 15 एवं 16 का शिविर सुंडा पैराडाइज रिको में, सूरजगढ़ के वार्ड 8 का शिविर खटीकान भवन सूरजगढ़ में, विद्या विहार नगर पालिका के वार्ड 8 का शिविर सीरी बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिलानी में, बगड़ के वार्ड न. 9 का शिविर नगर पालिका कार्यालय बगड़, चिड़ावा के वार्ड न. 8 का शिविर ग्रेटर कृष्ण फार्म हाउस में, मुकुन्दगढ़ के वार्ड नं. 8 का शिविर मण्डी कमेटी गेस्ट हाउस में तथा गुढ़ा नगर पालिका के वार्ड 6 का शिविर राउमावि बुरली की ढाणी में शिविर आयोजित होंगे।