देश की आन-बान-शान और सुरक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने शहीदों को मिले देवताओ का दर्जा–बाजौर ।
मण्ड्रेला, देश की आन-बान-शान और सुरक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को देवता का दर्जा मिलना चाहिए और उन्हें देवता की तरह पूजना चाहिए। ये उद्गार सैनिक कल्याण बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने रघुवीरपुरा में व्यक्त किए। वे यहां शहीद महेंद्र सिंह ढ़ाका की प्रतिमा अनावरण एवं शहादत दिवस समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शहीद परिवार को पचास हजार रुपये देने की घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता पिलानी विधायक व अजा आयोग के अध्यक्ष सुंदरलाल ने की। जबकि विशिष्ठ अतिथि मंडावा विधायक नरेंद्र कुमार, चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल, राजस्थान मुस्लिम परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. फारुख कायमखानी, सुरेश डांगी, चिड़ावा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेश धत्तरवाल, मण्ड्रेला पूर्व सरपंच दीपा जांगिड़, संजय राईका एथे। इससे पूर्व अतिथियों ने प्रतिमा का फीता काटकर अनावरण किया और शहीद वीरांगना व परिजनों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से आई आठ वीरांगनाओ को सम्मानित किया। अजा आयोग के अध्यक्ष सुंदरलाल ने शहीद स्मारक के सौंदर्यकरण के लिए दो लाख रुपये विधायक कोष से देने की घोषणा की तथा ग्रामीणों की मांग पर जुलाई से स्कूल का नाम शहीद के नाम से करवाना और गांव में उचित मूल्य की दुकान की स्वीकृति की घोषणा की।