प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं से गुरुवार दोपहर को एकसाथ महासंवाद किया। सीकर जिले के सभी 46 मंडलों के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महासंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। शहर के तीनों मंडलों के कार्यकर्ताओं ने सामुहिक रूप से सांवली रोड स्थित भारतीय शिक्षा संकुल में यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हरिराम रणवां के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के महासंवाद कार्यक्रम में भाग लिया। मीडिया प्रमुख जितेंद्र माथुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से महासंवाद करते हुए कहा कि देश प्रगति की राह पर चल पड़ा है। आने वाले समय में देश ओर अधिक तीव्र गति से प्रगति की ओर अग्रसर होगा और देश आज आत्मविश्वास से भरा हुआ है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता से कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के समय में हुए जनकल्याणकारी कार्यों को वे जनता के बीच लेकर जाए। आमजन को भाजपा के कार्यों के बारे में बताते हुए पार्टी से जोडऩे का प्रयास करें। देशभर से कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मन में इच्छा शक्ति हो तो हर काम मुमकिन होता है। प्रधानमंत्री मोदीजी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जहां विकास के लिए आकांक्षा होगी, वहां भाजपा की एकमात्र विकल्प होता है। ऐसे में बूथ का कार्यकर्ता अपने बूथ पर कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य करें। प्रधानमंत्री ने महासंवाद में देशभर के कार्यकर्ताओं द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए सभी से बूथ स्तर पर कार्य करते हुए आमजन को पार्टी को जोडऩे के लिए कहा।