ग्राम पंचायत अङसीसर व घङसीसर में मनरेगा योजना में चल रहे कच्चे कार्यों का किया निरीक्षण
सरदार शहर, [जगदीश लाटा ]राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। पंचायती राज दिवस पर विकास अधिकारी दुर्गा राम पारीक ने ग्राम पंचायत सवाई, मीतासर, अङसीसर , घडसीसर, रंगाईसर, बायला आदि में निरीक्षण किया तथा ग्राम सभा में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के महत्व के बारे में समझाया । इसके साथ ही सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अमृत सरोवर (माडल तालाब) के नाम से पानी बचाओ के संदेश के माध्यम से नए तालाब बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। विकास अधिकारी दुर्गा राम पारीक ने बताया कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण से वंचित लोगों को चिन्हीकरण कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें तथा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में उन लोगों को टीकाकरण अवश्य करवाया जावे । सभाओं में इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन एवं स्वास्थ्य मेले के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविरों में यह भी निर्देश दिए गए कि खाद्य सुरक्षा में शामिल अपात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा सूची से हटाया जाए तथा पात्र लोगों को जोड़ें जाने की कार्रवाई की जाए।