नीमकाथाना जिला बनने से विकास को मिलेगी गति – मंत्री शकुंतला रावत
शनिवार को मिली…. करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगातें
- नीमकाथाना विधायक ने किया शिलान्यास व लोकार्पण
नीमकाथाना, उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि नवसृजित नीमकाथाना जिले से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। आमजन को अब राजस्व और अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही, शिक्षा, चिकित्सा एवम स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि सहित सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। रावत शनिवार को नीमकाथाना जिले के नेहरू पार्क में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण एवम शहरी ओलंपिक खेलों के जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इन खेलों से युवा प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिलने से निखार आएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार भी प्रदेश के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में गांव-ढाणी के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इन खेलों ने पूरे राजस्थान में जोश एवं उमंग का संचार किया। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को नौकरी देने में राजस्थान नंबर वन राज्य है । उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने नीमकाथाना जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जिसे आमजन को बेहतर इलाज मिल रहा है ।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने जिलेवासियों को नया जिला बनने पर बधाई दी । उन्होंने कहा राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन को राहत दे रही हैं । सरकार की योजनाओं से राजस्थान में खुशी का माहौल है । इस अवसर पर विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि नीमकाथाना के लोगों कि 130 किलोमीटर की लंबी यात्रा और संघर्ष को देखते हुए मुख्यमंत्री ने नए जिले की सौगात देकर हमें सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि गहलोत ने जिले को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एग्रीकल्चर महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय एवं आईटीआई कॉलेज खोलकर जिले के विकास को नई गति प्रदान की है ।
कार्यक्रम में मोदी ने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया । उन्होंने नवसृजित जिला नीमकाथाना में 15 करोड़ की लागत से हसरामपुर से अजीतगढ़ वाया लादी का बास 13 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाइकरण का कार्य एवं 5 करोड़ की लागत से दलपतपुर बाईपास का निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं पाटन में 2 करोड़ 80 लाख की लागत से 50 बेड का एस सी बॉयज हॉस्टल, 8 करोड़ की लागत से खेतड़ी मोड़ से नगर पालिका सीमा वाया गावंडी मोड शहरी सड़क को दो लेन से चार लेन सड़क निर्माण का कार्य एवं 2.77 करोड़ की लागत से 50 बेड का नवीन जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास भवन नीमकाथाना का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन भी वितरित किए गए । इस अवसर पर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के अंतर्गत रस्साकशी का रोमांचक मुकाबला भी हुआ। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु तिवारी एवं श्रीमतीखुशाल चौहान ने किया ।
जिला प्रशासन ने किए माकूल इंतजाम :
नीमकाथाना जिला बनने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यहां पहली जनसभा को देखते हुए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज के निर्देशन में जिला प्रशासन ने माकूल इंतजाम किए। भीड़ के लिए पेयजल इत्यादि व्यवस्थाएं भी काफी अच्छी दिखाई दीं। वहीं लोगों में भी सीएम को लेकर काफी उत्साह देखते ही बन रहा था। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों की घोषणा में ही नीमकाथाना को जिला बनाया था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाहकार एवं खेतड़ी विधायक डॉ जितेंद्र सिंह, दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह, संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव, सीकर रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह, जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं आमजन उपस्थित रहे।