झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

देवलावास की नोबल स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

बुहाना[सुरेंद्र डैला ] देवलावास की नोबल पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह हौसलों की उड़ान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुंशी खान (रिटायर्ड एस.एच.ओ.) थे। वहीं रामकुमार यादव समाज सेवी एवं भूतपूर्व सैनिक व विद्यालय चेयरमैन एस.एस. नेहरा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय का शानदार परिणाम रहने पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 12वीं एवं 10वीं के 35 विद्यार्थियों को संस्था की तरफ से नोबल साईकिल भेंट की गई व आठवीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को स्मृति चिह्न व नोबल बैग प्रदान किये गए। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक संदीप नेहरा ने बताया कि विद्यालय ने न केवल अध्ययन अपितु अनुशासन में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मुख्य अतिथि ने पद्माक्षी पुरस्कार प्राप्त नोबल स्कूल की 3 छात्राओं अमीषा, एकता व प्रिति को भेंट देकर सम्माानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार यादव , उप प्रधानाचार्य रविन्द्र यादव व अन्य स्टाॅफगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button