झुंझुनूताजा खबरराजनीति

यमुना जल महासंघर्ष समिति के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर धरना कार्यक्रम को मिली अभूतपूर्व सफलता

झुंझुंनू, झुंझुंनू जिले के सातों विधान सभा क्षेत्रों में पंचायत मुख्यालयों पर धरना कार्यक्रम को अभूतपूर्व सफलता मिली है । ग्रामीणों ने स्वतःस्फूर्त ढंग से या यमुना जल महासंघर्ष समिति में शामिल सभी जन संगठनों की पहलकदमी पर जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों में धरना कार्यक्रम किया गया । धरने की तरफ से सरपंच को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार व केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजकर यमुना जल समझौते को लागू करने,यमुना नहर के लिए बनी 31000 करोङ रुपए की डी पी आर को तकनीकी स्वीकृति देने व राजस्थान तथा हरियाणा के बीच एम ओ यू करवाने की मांग करने की अपील की । कई ग्राम पंचायतों ने प्रस्ताव पारित भी किया तथा आंदोलन को अपना समर्थन दिया । यमुना जल महासंघर्ष समिति के जिला प्रवक्ता कामरेड फूलचंद बर्वर व कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने जिले की जनता को आंदोलन में साथ देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए 12 फरवरी के जिला कलेक्ट्रेट पर रैली व विशाल सभा को सफल बनाने की अपील की ।

Related Articles

Back to top button