झुंझुंनू, झुंझुंनू जिले के सातों विधान सभा क्षेत्रों में पंचायत मुख्यालयों पर धरना कार्यक्रम को अभूतपूर्व सफलता मिली है । ग्रामीणों ने स्वतःस्फूर्त ढंग से या यमुना जल महासंघर्ष समिति में शामिल सभी जन संगठनों की पहलकदमी पर जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों में धरना कार्यक्रम किया गया । धरने की तरफ से सरपंच को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार व केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजकर यमुना जल समझौते को लागू करने,यमुना नहर के लिए बनी 31000 करोङ रुपए की डी पी आर को तकनीकी स्वीकृति देने व राजस्थान तथा हरियाणा के बीच एम ओ यू करवाने की मांग करने की अपील की । कई ग्राम पंचायतों ने प्रस्ताव पारित भी किया तथा आंदोलन को अपना समर्थन दिया । यमुना जल महासंघर्ष समिति के जिला प्रवक्ता कामरेड फूलचंद बर्वर व कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने जिले की जनता को आंदोलन में साथ देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए 12 फरवरी के जिला कलेक्ट्रेट पर रैली व विशाल सभा को सफल बनाने की अपील की ।