झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

दिव्यांग बालिका ने 12 वी बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रच दिया इतिहास

Avertisement

झुंझुनू, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिव्यांग/चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स (CWSN) विद्यार्थियों का कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया गया है। जिले के प्रभारी एपीसी (समसा) कमलेश तेतरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बामनवास,सिंघाना निवासी व जयसिंह राउमावि खेतड़ी की छात्रा महक पुत्री सत्यनारायण ने 12 वीं विज्ञान में सभी विषयों में शतप्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय व परिजनों का गौरव बढ़ाया है। महक चार भाई बहिनों में दो नम्बर की है। महक के पिताजी इलेक्ट्रिक स्टोर चलाते है व इलेक्ट्रिशियन का काम करते है तथा माता सुमित्रा देवी सिलाई का काम करती है। बालिका की यह उपलब्धि दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा का काम करेगी। उल्लेखनीय है कि महक ने 12 वीं बोर्ड के साथ ही जेईई मेंस की परीक्षा दी है जिसमें उसकी अपनी कैटेगरी में आल इंडिया रैंक 141 है तथा जेईई एडवांस का परिणाम आना अभी बाकी है। इसके अलावा चमेली देवी राबाउमावि बुहाना की छात्रा ने 12 वी कला में 82 प्रतिशत व जेपी जानू राउमावि झुन्झुनू के अमन सोनी ने 10 वी बोर्ड में 79 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर सीडीईओ झुन्झुनू अनुसुइया,सीडीईओ चुरू जगवीर यादव,सीडीईओ नीम का थाना राधेश्याम योगी,एडीपीसी सुभाष ढाका,डीईओ मनोज ढाका,सीबीईओ जितेंद्र सुरोलिया सहित जिले के शिक्षाविदों ने बालिका,परिजनों,संस्थप्रधान जलेसिंह खेतड़ी, मंजू प्रतिभा बुहाना,राजेन्द्र दड़िया झुन्झुनू व विषयाध्यापकों को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button