ताजा खबरसीकर

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर जिला प्रशासन हुआ सतर्क

कोविड समुचित व्यवहार की पालना करने का किया आह्वान

सीकर, सीकर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है। इसलिए बिना मास्क के घर से निकलना खतरे से खाली नहीं है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को जिले में फैलने से रोकने के लिए और जन स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए हमें अभी से तैयारियां शुरू करनी होंगी। जिला कलेक्टर मंगलवार को अपने चैम्बर में आयोजित कोविड समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को जिले में फैलने से रोकने के लिए बेहतर कार्य नीति बनाने के लिए एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार,सीएमएचओ, पीएमओ, नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वैरिएंट के आने की संभावना को देखते हुए जिले में लोगों की सेम्पलिंग, मास्क की पालना, वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना है।उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अधिक तेजी से फैलता है। हमें अभी से ही इससे बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करना शुरू करना होगा। जिले में कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए शेष रह गए लोगों को प्रेरित कर जल्द से जल्द वैक्सीन का डोज लगवाना सुनिश्चित करना होगा। लोगों को पूर्व की भांति सतर्कता अपनानी होगी। नियमित रूप से मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, सैम्पलिंग, टीकाकरण करवाने तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करना सुनिश्चित करना होगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिन लोागों ने वैक्सीनेशन नहीं लगवाई है उनकी सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश नहीं होगा। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिये कि वे आमजन में कोविड जागरूकता के लिए आॅटो रिक्शा, आॅटो टीपर के माध्यम से शहर में उद्घोषणा करवाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि बिना मास्क पाए जाने पर नगर परिषद, पुलिस विभाग द्वारा जुर्माने की कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने व्यापार मण्डल,एनजीओ का आह्वान करते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करते हुए जो ग्राहक दुकान पर सामान लेने आए उन ग्राहकों से तथा दुकान के कार्मिकों से मास्क की पालना करवायें।जिला कलेक्टर ने बताया कि जो परिवादी कलेक्ट्रेट में आयेंगे उनसे पूछा जायेगा की उन्होंने अपना टीकाकरण करवा लिया है तो वे मैसेज या प्रमाण पत्र दिखवायें तभी आपकी सुनवाई होगी। यदि नहीं करवाया तो कलेक्ट्रेट में टीम द्वारा, एसके अस्पताल में टीकाकरण करवाकर आए।उन्होंने श्री कल्याण चिकित्सालय के पीएमओ को एसके अस्पताल में ओपीडी में आने वाले सर्दी, जुखाम,खांसी के रोगियों का सैम्पलिंग लेने, टीकाकरण करवाने तथा मास्क की पालना जरूर करवाने के निर्देश दिये।

इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों, उप स्वास्थ्य केन्दों में ओपीडी में आने वाले रोगियों से मास्क, टीकाकरण की पालना सुनिश्चित करवायेंगे। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि कोचिंग, हॉस्टल, सरकारी, नीजी शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने वाले 18 वर्ष की आयु के छात्र—छात्राओं का टीकाकरण आवश्यक रूप से करवाने के लिए संबंधित संचालकों को निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने कोचिंग संस्थान, हॉस्टलों में सीएमएचओ को सेम्पलिंग लेने की कार्यवाही शीघ्र शुरू करने तथा वैक्सीनेट करवाने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि बिना वैक्सिनेशन,मास्क के सरकारी कार्यालयों में अधिकारी, कार्मिकों का प्रवेश वर्जित रहेगा जिसके संबंध में समस्त कार्यालयध्यक्ष आदेश जारी करवाकर पालना सुनिश्चित करवायें। व्यापार मण्डल भी अपनी ओर से ग्राहकों से मास्क की पालना करने, टीकाकरण की अपील करें तथा दुकानों के बाहर बोर्ड भी लगवायें। उन्होंने पुलिस विभाग को दुपहिया वाहन चालकों से मास्क, टीकाकरण की पालना करने के निर्देश दिये। पुलिस विभाग रिलायंस मार्केट, मिराज मार्केट में ग्राहकों से मास्क की पालना करवाने के साथ ही टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि खाटूश्यामजी में प्रवेश मार्गो,पार्किंग स्थलों पर सैम्पलिंग की जाए। खाटूश्यामजी,जीणमाता व अन्य धार्मिक स्थानों पर भी वैक्सीनेशन स्टेट्स चैक किया जाए। सैम्पलिंग व वैक्सीनेशन की टीम रहेगी जो सैम्पलिंग भी लेगी तथा टीकाकरण भी करेंगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 96 प्रतिशत लोगों ने पहली डोज लगाई है लेकिन सैकेंड डोज लगाने के लिए शत—प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।

सख्ताई से करवाई जाएगी पालना
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर ओर सख्ती बढाई जाएगी। जिसके तहत पुलिस और नगरपरिषद प्रशासन की टीमें ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगी जो कोविड की पालना नहीं कर रहे है और बिना मास्क के घूम रहे है। उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान भी किए जाएंगे। इसके साथ ही चैकिंग अभियान पुलिस की ओर से भी लगातार चलाया जाएगा। कोचिंग संस्थानों से भी संपर्क कर उनके पास आने वाले छात्रों की डिटेल मांगी जाएगी कि कितने छात्रों ने सैकेंड डोज लगा ली है। अगर वहां पर ऐसे मामले सामने आते है तो कोचिंग संस्थान में प्रशासन की ओर से कैंप भी लगाया जाएगा ताकि सभी छात्रों की वैक्सीनेशन हो सके।बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, डॉ. के.के वर्मा प्रिंसीपल श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज,सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी , महेन्द्र खींचड़ पीएमओ, सीओ सीटी वीरेन्द्र शर्मा, श्रवण कुमार विश्नोई आयुक्त नगर परिषद, सीकर एसडीएम गरिमा लाटा, धोद मिथलेश कुमार, डॉ. दर्शन भार्गव उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button