झुंझुनूताजा खबर

राणी सती व लोहार्गल मेलें के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

झुंझुनू, आगामी दिनों में जिले में विभिन्न जगहों पर आयोजित होने वाले धार्मिक मेलों एवं वार्षिक उत्सवों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है इसके संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया

जिला कलेक्टर ने विभिन्न मंदिरों के पदाधिकारियों से उनके यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी लेते हुए वहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, उनके वहां ठहरने, खाने-पीने,चिकित्सा, बिजली पानी, सफाई, पार्किंग आदि की व्यवस्था पर चर्चा की। जिला कलेक्टर ने जिले के विभिन्न मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थानों की पदाधिकारियों से कहा कि वे उनके यहां आयोजित होने वाले आयोजन के संबंध में पूर्ण जानकारी जिला प्रशासन को अवगत कराएं ताकि जिला प्रशासन की ओर से कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने भादवा अमावस्या पर राणी सती एवं लोहार्गल सहित बड़े मेलों के संबंध में विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिये।
लोहार्गल के सूर्य मंदिर के महंत अवधेश दास व नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा ने लोहार्गल मेले की स्थानीय व प्रशासनिक व्यवस्थाओं से जिला कलेक्टर को अवगत कराया। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने इस संबंध में लोहार्गल में बुधवार को स्थानीय स्तर पर बैठक कर समस्याओं का निस्तारण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान करेंगे
बैठक में जिला कलेक्टर ने विद्युत, जलदाय, चिकित्सा, सफाई आदी के संबंध में संबंधित अधिकारियों को समय रहते व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गोड़ संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सभी उपखंड अधिकारी मंदिर तथा कमेटियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button