ताजा खबरसीकर

बेजुबानों को फल खिलायें व 151 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया

समाजसेवी धर्मेन्द्र भामू  ने

दांतारामगढ़(लिखासिंह सैनी) समाजसेवी धर्मेन्द्र भामू  ने अपने जन्मदिन पर दिया नवाचार का संदेश। टीम मिशन मानवता के मजबूत स्तंभ धर्मेन्द्र भामू दांतारामगढ़ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर फिजूल खर्च नहीं करके समाज को एक अनोखा संदेश दिया। इस महामारी में सबसे ज्यादा भूखा है तो वह है बेजुबान जानवर, इसी बात को ध्यान में रखते समाजसेवी धर्मेन्द्र भामू ने हर्ष पर्वत पर बेजुबानों बंदरो को फल एवं अन्य सामग्री खिलाकर जन्मदिन मनाया एवं  साथ ही 151 वृक्ष लगाने का भी संकल्प लिया। साथ ही टीम के सभी सदस्यों ने भामू को जन्मदिन की बधाई दी एवं इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। भामू ने बताया कि जन्मदिवस पर बधाई संदेश बहुत बड़ी संख्या में प्राप्त हुए। सभी का आभार व्यक्त किया और सभी से आग्रह किया कि ऐसे अवसरों पर सभी साथी सामाजिक कार्य जरूर करें।इस अवसर पर  पवन राड़,मुकेश रुलानीया,लालाराम खीचड़,बूलेश खीचड़,अखिल डोरवाल,नरेन्द्र शेखावत, राजपाल गोरा,सुनील शर्मा,सत्यपाल बिजारणियां, राहुल राड़,ओमपाल,सरफराज,आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button