ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, हरसावा बडा में ग्रामीणों के सुने अभाव अभियोग

Avertisement

उपखण्ड कार्यालय फतेहपुर,तहसील, उपकोषालय, धानुका अस्पताल,पिंजरा पोल गौशाला, बुद्धगिरी मढी नंदीशाला का

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने फतेहपुर में उपखण्ड कार्यालय फतेहपुर,तहसील, उपकोषालय, धानुका अस्पताल,पिंजरा पोल गौशाला, बुद्धगिरी मढी नंदीशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने फतेहपुर में धानुका राजकीय अस्पताल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालय में ठंडे पानी, पंखे, कूलर, एसी, निर्बाध विद्युत आपूर्ति इत्यादि व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। चिकित्सीय जांच हेतु उपलब्ध सभी उपकरणों के रखरखाव की व्यवस्था बेहतर रखने के भी निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को हीट वेव एवं मौसमी बीमारियों को लेकर कोई समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में स्वच्छता व्यवस्था, आमजन के लिए उपलब्ध पेयजल व्यवस्था एवं कार्यालयों में फाइलों के रखरखाव के लिए रिकॉर्ड संधारण व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर चौधरी ने फतेहपुर स्थित उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन के हितों के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। शहर की फतेहपुर में स्थित बृद्धगिरी मढी नंदीशाला पहुंच कर जिला कलेक्टर चौधरी ने व्यवस्थापक से गर्मी में गायों के लिये छाया, पानी व चारे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला में पानी, चारागृह, गायों की छाया के लिय बने टीन सेड, नंदी व छोटे गौवंश को देखा।

फतेहपुर स्थित पिंजरापोल गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए भीषण गर्मी के मध्यनजर संचालकों को निर्देश दिये कि कोई भी गौवंश भूखा व प्यासा नही रहें, उनके लिए छाया की पर्याप्त व्यवस्था के इंतजाम पूर्ण रखें। गौशालाओं की व्यवस्थाओं को देख कर जिला कलेक्टर ने संतोष व्यक्त किया। जिला कलेक्टर ने फतेहपुर शहर में भ्रमण कर विद्युत,पेयजल, स्ट्रीट लाईट का निरीक्षण कर जलदाय विभग के अधिकारियों को पेयजल सप्लाई प्रात:6.30 बजे से शुरू करने, नगर परिषद आयुक्त को नालियों की साफ—सफाई करवाने, विद्युत विभाग को विद्युत के ढीले तारों को ऊंचा करवाने, आवारा पशुओं को नंदीशाला में भिजवाने तथा लोगों से जल संरक्षण की अपील की।

जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने हरसावा बडा में ग्रामीणों से मिलकर उनकी विद्युत, पेयजल समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान फतेहपुर उपखण्ड अधिकारी दमंयती कंवर, नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या,विद्युत, पेयजल से संबंधित विभागीय अधिकारी साथ रहें।

Related Articles

Back to top button