जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में सोमवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक हुई जिसमें जलदाय विभाग द्वारा बताया गया कि चूरू जिले के 83 ग्रामों में शत -प्रतिशत हर घर नल जल संबंध दिये गये हैं एवंं इनकी एन्ट्री भारत सरकार के जेजेएम वेब साईट पर की गई है। बैठक में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग को इन 83 ग्रामों की जलापूर्ति का पुनः सत्यापन करने हेतु अधिशाषी अभियन्ता/सहायक अभियन्ता की टीम गठित कर ग्राम की जल एवं स्वच्छता समिति सदस्य/सरंपच की उपस्थिति में जलापूर्ति का सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया। निर्देशों की पालना में इन ग्रामों की जलापूर्ति का सत्यापन करने के लिए विभाग के अधिशाषी अभियन्ता और सहायक अभियन्ता की टीम द्वारा ग्राम गोडास, ढाणी आशा, गोगटिया पट्टा चंगोई ब्लॉक तारानगर, ग्राम पहाड़सर ब्लॉक राजगढ एवं ग्राम जिन्दरासर ब्लॉक सुजानगढ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इन ग्रामों में घरेलू जल संबंधों में पेयजल आपूर्ति सुचारू पाई गई। जलदाय विभाग द्वारा आगामी एक माह में सभी शत-प्रतिशत हर घर नल जल संबंध ग्रामों की जलापूर्ति का पुनः सत्यापन करवाया जाएगा।