चुरूताजा खबर

जिला कलक्टर ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा -2024 परीक्षा के आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी कर चूरू जिला मुख्यालय व रतनगढ़ उपखंड मुख्यालय पर कुल 47 परीक्षा केन्द्रों पर 27 व 28 फरवरी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा -2024 की पारदर्शिता एवं सुचारू संचालन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए समुचित निर्देश दिए हैं। जारी आदेशानुसार पुलिस विभाग, संबंधित उपखंड अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मुख्यालय चूरू, सभी केन्द्राधीक्षकों, जिला परिवहन अधिकारी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड चूरू व सरदारशहर आगार प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि पात्रता परीक्षा 27 फरवरी को लेवल – 1 सवेरे 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे व लेवल – 2 दोपहर 3 बजे से सांय 5.30 बजे कुल दो पारियों में तथा 28 फरवरी को लेवल – 2 सवेरे 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कुल 1 पारी में आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button