![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-16-at-8.10.52-PM.jpg)
लक्ष्मणगढ़, स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में आज 24 वीं राज्य स्तरीय अन्तर्महाविद्यालय वाद -विवाद प्रतियोगिता एन एस एस व रोजगार परामर्श केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबन्ध समिति सचिव आशकरण शर्मा व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई।तत्पश्चात प्राचार्य व सचिव महोदय ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले एडवोकेट ओमप्रकाश वर्मा, श्रीमती माया शर्मा व अरविन्द भास्कर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी व संयोजक डॉ आनंद शर्मा ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय “एक देश एक चुनाव राष्ट्रहित में है” में चूरू, सीकर, झुनझुनु व नागौर जिले के 14 महाविद्यालयों के 21 प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किए।प्रतियोगिता में विषय के पक्ष में श्री रघुनाथ बालिका महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ दीपिका प्रजापत प्रथम, मरूधरा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बासनी के सुनील कुमार गुर्जर द्वितीय तथा शेखावाटी बीएड महाविद्यालय डून्डलोद के भारतेन्दु तृतीय स्थान पर रहे। विषय के विपक्ष में श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ के मनीष कुमार सैन प्रथम, मोहिनी देवी गोयनका महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ की विनीता सोनी द्वितीय तथा जी बी पौद्दार महाविद्यालय नवलगढ़ की रुचिका दूलड़ तृतीय स्थान पर रहे। चल वैजयंती विजेता श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ रहा लेकिन आयोजक महाविद्यालय होने के कारण द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से रहे मोहिनी देवी गोयनका महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ व मरूधरा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ को चल वैजयंती प्रदान की गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विजेताओ को पक्ष व विपक्ष में क्रमशः 5500, 3550 व, 2550 रूपए का नकद पुरस्कार महाविद्यालय वार्षिकोत्सव पर प्रदान किए जाएगा। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, आशकरण शर्मा, श्रीमती माया शर्मा ,ओमप्रकाश वर्मा व अरविन्द भास्कर ने भी विषय पर अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आनन्द शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में घनश्याम वर्मा व महेश कुमार अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।