अपराधचुरूताजा खबर

अवैध डोडापोस्त के साथ दो गिरफ्तार

डीएसटी टीम व सदर पुलिस ने की कार्रवाई

चूरू, डीएसटी टीम एवं सदर पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ दो जनों को गिरफ्तार कर तस्करी के काम में लिए जा रहे ट्रक को जप्त किया है। सदर पुलिस ने एनएच 52 पर ढाढर टोल नाका के पास रतननगर कि तरफ से आ रहे एक पंजाब नंबर के ट्रक को रुकवाकर उसकी तलाश ली तो ट्रक में एक कट्टे में रखे 18 किलो 680 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला, पुलिस ने अवैध डोडापोस्त को जब्त कर पंजाब के जलंधर जिले के गुरप्रीत सिंह जट सिक्ख व लखविन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब्त डोडा पोस्त की कीमत करीब 2 लाख 80 हजार रूपये बताई है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी कर रामकरण सिद्धू कर रहें हैं।

Related Articles

Back to top button