ताजा खबरनीमकाथाना

झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले

उदयपुरवाटी कस्बा हुआ बारिश से जलमग्न

उदयपुरवाटी, कस्बे में तेज गर्जना के साथ हुई बारिश से सड़के हुई लबालब। पालिका कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई है। बारिश के साथ कई जगह ओले भी गिरे हैं। जिससे किसानों के चेहरे पर कहीं खुशी कहीं गम। नगर पालिका कस्बा की नई सब्जी मंडी से चुंगी नंबर तीन तक गंदा नाला अवरुद्ध होने से सड़कों पर गंदा पानी आ गया। यह मामला कोई पहली बार नहीं हुआ है। लगभग 10 साल से यहां पर रहने वाले दुकानदार एवं स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। स्थानीय लोगों के घरों व दुकानों में गंदा पानी भी प्रवेश कर जाता है। जिससे राहगीर वाहन चालक एवं स्थानीय दुकानदारों को गंदे नाले के पानी की निकासी नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी, पूर्व पार्षद दीपक बागड़ी, केसर देव सैनी, शैतान सैनी, रामधन कटारिया, मनोज कुमावत, किशोर सैनी, दिनेश कुमावत, विनोद कुमावत ने बताया कि लगभग उदयपुरवाटी का पानी नई सब्जी मंडी से चुंगी नंबर तीन तक जो गंदा नाला बना हुआ है उसकी नगर पालिका प्रशासन द्वारा समय-समय पर सफाई नहीं होने के कारण कस्बे का गंदा पानी नाली अवरुद्ध होने के कारण सड़क पर आ जाता है। जब हल्की सी बारिश भी होती है तो भी सड़क पर गंदा पानी आने के कारण स्थानीय दुकानदार राहगीर, वाहन चालक एवं स्कूली बच्चौं के आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका प्रशासन को लगातार 10 वर्षों से स्थानीय लोगों व दुकानदारों के द्वारा अवगत करवाया जा रहा है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button