चुरूताजा खबरराजनीति

सिर्फ आंकड़ो की हेराफेरी का बजट, पिछले बजट में जिन घोषणाओं पर तालियां बटोरी आज तक धरातल पर नहीं नामोनिशान – सांसद

चूरू, सांसद राहुल कस्वा ने आज पेश किये गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि राज्य की भाजपा सरकार द्वारा पेश किया गया बजट सिर्फ आंकड़ो की हेराफेरी जैसा दिखाई दे रहा है। पिछले बजट में जिन घोषणाओं पर तालियां बटोरी उनका आज धरातल पर नामोनिशान नहीं है। पिछले बजट की तरह आज के इस बजट में भी न कोई विजन दिख रहा और न कोई जवाबेदेही। पिछले बजट में सरकार द्वारा की गई घोषणाएं पूर्णरूप से खोखली साबित हुई हैं। राज्य में 9 ग्रीनफील्ड हाईवे बनाने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज एक साल बाद तक उनकी डीपीआर तक नही बनाई गई है।

इस सरकार ने चुनाव में अपने संकल्प पत्र के नाम पर किसानों से छलावा किया गया। किसान वर्ग को किसान सम्मान निधि को 6 हजार से बढ़कर 12 हजार रुपये करने का वादा किया था, जो वादा आज तक यह सरकार पूरा नही कर सकी है। बाजरा उत्पादन में राजस्थान पूरे देश मे अग्रणी है, लेकिन यह सरकार राज्य के प्रत्येक किसान के साथ धोखा कर रही है, पूरे बजट में बाजरा को MSP पर खरीद का जिक्र तक नही किया गया। यमुना लिंक के नाम पर भागीरथी और अन्य लच्छेदार बातों का सहारा लेकर लगातार झूठ बोला जाता रहा है, जबकि इस प्रौजेक्ट का पिछले दो बजट में (केन्द्र और राज्य दोनों) में जिक्र तक नहीं हो रहा। हमारे लोकसभा क्षेत्र के झींगा मछली किसानों के द्वारा लगातार बिजली की दरों में कमी की मांग की जा रही थी, जिसे हमने सरकार तक पहुंचाया था, लेकिन सरकार ने इसकी अनदेखी करते हुए, सैंकड़ों झींगा मछली पालक किसानों के साथ अन्याय किया है।

युवाओं को हर साल नौकरी देने का वादा इनका अभी भी हवा हवाई ही दिखाई दे रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि भविष्य निर्माण के सबसे बड़े स्थल हमारे स्कूलों में लाखों पद अध्यापकों के खाली पड़े हैं। पद भरने की बजाय स्कूलों को ही बंद किया जा रहा है। इस बजट में सरकार ने समाज के हर वर्ग, गरीब, किसान, शोषित, वंचित, पीड़ित, युवा सभी को दीर्घकालिक लाभ देने का मंतव्य दिखाई नहीं देता है।

Related Articles

Back to top button