जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने
झुंझुनूं, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सोमवार को जलदाय विभाग को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के निर्देश देते हुए जिले में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला कलेक्टर कुड़ी ने कहा कि चिकित्सा विभाग और नगरीय निकाय समन्वय करके मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण बरकरार रखें। उन्होंने नगरपरिषद को अतिरिक्त फोगिंग मशीन खरीदने के निर्देश भी दिए। वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने राजस्थान संपर्क पोर्टल में पेंडिंग प्रकरणों पर भी कार्यवाही कर उन्हें निस्तारित करने के दिशा निर्देश दिए। बैठक में नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनियां, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, एवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता आर एस शेखावत, एडीईओ नीरज सिहाग समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।