ताजा खबरसीकर

पिपराली के भर्ती कैंप में 33 युवाओं का चयन

सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर अधिकारी के पद पर भर्ती

सीकर, वरिष्ठ भर्ती अधिकारी बृजमोहन कर्णावत (बेसरा) ने बताया कि सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपराली में सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर अधिकारी के पद पर भर्ती चयन कार्यक्रम किया गया जिसमें 42 युवाओ ने भाग लिया, जिनका शारीरिक मापदंड के बाद 33 युवाओं का चयन किया गया। वरिष्ठ भर्ती अधिकारी बृजमोहन कर्णावत (बेसरा) ने बताया कि 11 अक्टूबर 2022 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतारामगढ, 12 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडेला , 13 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलसाना, 14 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर , 15 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीतगढ, 17 को गजानन्द मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना, 18 अक्टूगबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में 7 दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान में 10 वी पास, आयु 21 से 37 वर्ष, लम्बाई 168 से.मी. एवं सुपरवाइजर 12 वी पास, आयु 21 से 37 वर्ष, लम्बाई 170 से.मी. होनी आवश्यक है जिसके साथ शारीरिक फिजिकल फिट होना चाहिए, जो बेरोजगार अभ्यर्थी इसका लाभ लेना चाहते हैं वे निर्धारित तिथियों में अपनी 10 वी, 12 वी की अंकतालिका, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेकर चयनित अभ्यर्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button