ताजा खबरनीमकाथाना

जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई : पेंशन संबंधी परिवादों का मौके पर ही किया गया निस्तारण

नीमकाथाना, जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने गुरुवार को पंचायत समिति मुख्यालय नीमकाथाना पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कर आए परिवादियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस दौरान जन सुनवाई में 14 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें से पेंशन संबंधी 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष लम्बित प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर निस्तारण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये है। इस दौरान जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि सरकार ने आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिये त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था की है जिसके तहत प्रत्येक माह में ग्राम पंचायत स्तरीय, उपखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती है । इस दौरान तहसीलदार महेश ओला, पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा, खंड विकास अधिकारी रामचंद्र सैनी सहित सहित जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button