खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

ऑल इंडिया ताइक्वांडो में श्री जेजेटी युनिवर्सिटी का पलडा भारी

इंटर युनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य जीता

झुंझुनू, श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनू कैंपस में चल रही ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लगातार दूसरे दिन भी मेजबान युनिवर्सिटी के खिलाडियों का दबदबा रहा। महिला-पुरूष वर्ग में छह भारवर्ग के मुकाबले सम्पन्न हुए। इसमें श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनू ने तीन स्वर्ण पदक, एक रजत पदक व एक कांस्य पदक जीता।

चुरू रोड स्थित श्री जेजेटी युनिवर्सिटी कैम्पस में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा करवाई जा रही ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी मेजबान युनिवर्सिटी का दबदबा देखने को मिला। चैंपियनशिप के आयोजन सचिव व खेल निदेशक डाॅ अरूण कुमार ने बताया कि 49 किलोग्राम भारवर्ग में श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनू की ललिता ने स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग में केबीसीएनएमयू युनिवर्सिटी जलगांव की पाटिल महिमा रामदास और डाॅ वाईएसआर एचडी युनिवर्सिटी की एलटी भुवनेश्वरी ने कांस्य पदक जीता। ललिता ने अपने पहले मुकाबले में युनिवर्सिटी आॅफ कालीकट की अंजीथा आर को, दूसरे मुकाबले में गुरूनानक देव युनिवर्सिटी अमृतसर की प्रसिधा नांगमैथम को, तीसरे मुकाबले में केबीसीएनएमयू युनिवर्सिटी जलगांव की पाटिल महिमा रामदास को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उन्होंने बीवी युनिवर्सिटी पुणे की स्याली जावांजल को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
उन्होंने बताया कि 74 किलोग्राम भारवर्ग में श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनू के यशराज गोहिल ने स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग में एलपीयू फगवाडा के दीपांशु ने रजत पदक, एसयू युनिवर्सिटी कोल्हापुर के सागर हर्षवर्धन अनिल व एमजीएसयू बीकानेर युनिवर्सिटी के तरूण लाॅयल ने कांस्य पदक जीता। यशराज गोहिल ने अपने पहले मुकाबले में हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी शिमला के दिव्यांशु डोगरा को, दूसरे मुकाबले में एचसीएएनजीयू युनिवर्सिटी पाटन के प्रजापति अभय जे को, तीसरे मुकाबले में कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी कुरूक्षेत्र के फैजानुल्लाह को, चैथे मुकाबले में एसयू युनिवर्सिटी कोल्हापुर के सागर हर्षवर्धन अनिल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उन्होंने लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी फगवाडा के दीपांशु को हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, 54 किलोग्राम भारवर्ग में एमडीयू रोहतक के अरमान यादव ने स्वर्ण पदक, श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनू के प्रियांशु ने रजत पदक जीता, जबकि इसी वर्ग में केबीसीएनएमयू युनिवर्सिटी जलगांव के पाटिल नीलेश प्रभाकर व चंडीगढ युनिवर्सिटी मोहाली के दीपक ने कांस्य पदक जीता। महिला श्रेणी में 62 किलोग्राम भारवर्ग में एमकेयू युनिवर्सिटी मदुरै की अनुसूया प्रियदर्शिनी पी ने स्वर्ण पदक, एमडीयू रोहतक की सानिया खान ने रजत पदक, दिल्ली युनिवर्सिटी दिल्ली की यशिका व गुरूनानक देव युनिवर्सिटी अमृतसर की मनाली ने कांस्य पदक जीता।
डॉ अरुण कुमार ने बताया कि पुरुष श्रेणी के 58 किलोग्राम भारवर्ग में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू के अमन ने स्वर्ण पदक, एमडीयू रोहतक के साहिल ने रजत पदक व दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली के उमंग शर्मा व पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वेदांत ने कांस्य पदक जीता। स्वर्ण पदक जीतने वाले श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के अमन ने अपने पहले मुकाबले में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के भूपेश को, दूसरे मुकाबले में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के चेतन को, तीसरे मुकाबले में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा के अंशु दंदोतिया को, चौथे मुकाबले में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वेदांत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में अमन ने एमडीयू रोहतक के साहिल को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसी श्रेणी में 87 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में एलपीयू यूनिवर्सिटी फगवाड़ा के सतविंदर ने स्वर्ण पदक, एमडीयू रोहतक के सक्षम ने रजत पदक, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू के राहुल बिश्नोई व बीवी यूनिवर्सिटी पुणे के भूषण कटके ने कांस्य पदक जीता।

Related Articles

Back to top button