ताजा खबरनीमकाथाना

जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

नीमकाथाना, जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान विभागीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए चिकित्सा विभाग को दवाइयों की उपलब्धता, जांच की स्थिति, उपकरणों का रखरखाव, संस्थानों की साफ सफाई आदि तमाम व्यवस्थाओं का देखने के साथ ही डेंगू, मलेरिया आदि मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी एक्टिविटी करवाने के निर्देश दिए। नगर परिषद् व नगरपालिकाओ को शहरी क्षेत्रों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बीडीओ को सफाई हेतु पाबंद करने के निर्देश दिए कि नालियों की सफाई करवाने व पानी भराव की स्थित में पानी निकासी की व्यवस्था करें। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की स्कूलों के आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखे कही भी पानी भराव की स्थिती नहीं हो।
विद्युत विभाग को दीपावली को देखते हुए लाईनों के रख-रखाव के कार्य समय से सुनिश्चित करने तथा लाईनों, ट्रांसफार्मरों व डीपी आदि बदलना है तो उनकों बदलने का कार्य करने नगर परिषद् को शहर की सफाई करवाने व खराब रोड लाईटों को सही करवाने सहित सडकों की मरम्मत का कार्य करवाने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक को आंगनबाडियों में बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढाने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग को खराब पडी ट्यूबवैलों को सही करवाने का कार्य शुरु करने के साथ आने वाली गर्मी के मौसम में लोगोें को पानी कैसे उपलब्ध करवाया जाये पर अभी से प्लानिंग करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़कों के मरम्मत कार्य शुरु करने सहित वन विभाग से जल्द एनओसी लेकर सड़क का कार्य शुरु करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर मेहरा ने विभागीय अधिकारियों को ई-फाइल निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया कि कोई भी ई-फाइल ज्यादा समय तक लंबित नहीं रहे साथ ही समयावधि का विशेष ध्यान रखा जाए। सीएमओ के अधिक समय से लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button