ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण, रोडवेज डिपो मैनेजर को जारी किया कारण बताओ नोटिस

रेन बसेरों का भी निरीक्षण

सीकर, शीत लहर के मध्यनजर सोमवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने नगर परिषद सीकर द्वारा संचालित कल्याण सर्किल स्थित रेन बसेरा का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नगर परिषद द्वारा रेन बसेरे में की गई आवश्यक व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन शहर में आवश्यकतानुसार और भी रेन बसेरो की व्यवस्था करेगा ताकि आमजन को शीत लहर में विपरीत परिस्थितियों का सामना ना करना पड़े।

रोडवेज डिपो मैनेजर को जारी किया कारण बताओ नोटिस

रोडवेज डिपो सीकर स्थित रैन-बसेरा में साफ-सफाई की संतोषजनक व्यवस्थाएं नहीं होने पर जिला कलेक्टर शर्मा ने नाराजगी जताते हुए डिपो मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, सहित नगर परिषद के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button