झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

कई निजी शिक्षण नहीं करते आदेश की पालना, अबकी बार आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

झुंझुनूं में शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 7 से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित

झुंझुनूं, झुंझुनूं में शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 7 से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। कई निजी शिक्षण नहीं करते आदेश की पालना, अबकी बार आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई। जिला कलेक्टर ने समस्त विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। यदि किसी विद्यालय में आदेश के दौरान कक्षाएं संचालित पाई गईं, तो संबंधित संस्था के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दे कि शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जिले में संचालित समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया है। यह फैसला मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर लिया गया है, जिसमें आने वाले दिनों में भीषण ठंड और घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। जिला कलेक्टर ने कहा कि यह कदम छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। यह अवकाश केवल छात्रों के लिए लागू रहेगा। विद्यालय के शिक्षक और अन्य स्टाफ अपने नियमित कार्य के लिए उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button