ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर ली बैठक

परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अनावश्यक गतिविधियां नही होने दें — जिला कलेक्टर

परीक्षार्थी को सेंटर व दस्तावेज संबंधी किसी प्रकार की समस्या हो तो परीक्षा केन्द्र अधीक्षक हर संभव मदद का करें प्रयास

परीक्षा में केवल राजकीय अधिकारी व कर्मचारियों की लगाई गई है ड्यूटी

परीक्षा केेन्द्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा सामग्री के अलावा अन्य किसी भी सामग्री को ले जाने की नहीं रहेगी अनुमति

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकरपरीक्षाओं से जुड़े संबंधित अधिकारियों व परीक्षा
केन्द्र अधीक्षकों की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों में किसी भी प्रकार की अनावश्यक गतिविधियां नहीं होने देवें, जिससे कि परीक्षा करवाने में कोई परेशानी उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि परिक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा सामग्री के अलावा किसी भी अन्य प्रकार की वस्तुएं ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें और समय पर परीक्षा केन्द्र पर अपनी पहुंच सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने बैठक में केन्द्राधीक्षकों को निर्देशित किया कि कई बार सेंटर का एक जैसा नाम होने से परीक्षार्थियों को परेशानी होती है और वे बिना किसी जानकारी के दूसरें परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाते है। तो परीक्षार्थी अच्छी तरह से सुनिश्चित कर ही सेंटर पर उपस्थित हो। वहीं परीक्षार्थी को सेंटर व दस्तावेज संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो परीक्षा अधीक्षक हर संभव उनकी मदद का प्रयास करें। रोडवेज विभाग द्वारा रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए 50 अतिरिक्त बसें लगाई गई है जिससे कि परीक्षार्थियों को आने—जाने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो।जिला कलेक्टर ने बताया कि रीट परीक्षा के दौरान सभी राजकीय कर्मचारी व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर कोई भी अनावश्यक व्यक्ति व वस्तु नहीं हों इसको लेकर भी जिला प्रशासन व पुलिस की टीम द्वारा विशेष नजर रखी जायेगी।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मूंड, जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानियां, डीईओ लालचंद नहलिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी व परीक्षा सेंटर अधीक्षक उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button