लंबित मामलों को जल्द निस्तारण करने के दिए निर्देश
नीमकाथाना, जिला कलेक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में गुरूवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर शरद मेहरा ने सभी अधिकारियों से राजस्व मामलों की प्रगति रिपोर्ट ली तथा संबंधित राजस्व अधिकारियों को लंबित मामलों को समयबद्ध सीमा में निपटाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर मेहरा ने कहा कि टाईम लाईन बनाकर भूमि रूपांतरण की फाइलें जो लम्बे समय से लम्बित है। राजकीय कार्यालयों खेल मैदान, शमशान, कब्रिस्तान, गोशालाओं, आबादी विस्तार हेतु भूमि आवंटन तथा बजट घोषणा के तहत भूमि आवंटन के मामलों का निस्तारण जल्द करने नियमानुसार कार्यवाही करने तथा चारागाह भूमि अतिक्रमण, पीएम किसान योजना तथा लोकायुक्त के लंबित प्रकरणों के साथ-साथ तहसीलदारों के पास 90 दिन से अधिक लम्बित पडे प्रकरणों को जल्द निस्तारण करने, एलआर एक्ट के प्रकरणों को प्राथमिकता पर लेते हुए निस्तारण करने, जीसीएमएस पोर्टल को अपडेट करने तथा पीएलपीसी मामलों का रिव्यू करने के निर्देश दिए। संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण करने व ईफाइल के माध्यम से कार्य करने तथा ईफाइल के माध्यम से फाइलों के निस्तारण में लगने वाले समय को कम करने के निर्देश दिए।