चुरूताजा खबर

नगर पालिका ने किया अवैध निर्माण को सीज

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे में अवैध निर्माण कार्य को लेकर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष लाभचंद सोनी , कांग्रेस नेता खेमचंद बरड़िया ने लगातार अवैध निर्माण कार्य को लेकर उच्च अधिकारियों को लगातार 12 महीने से अधिक समय से अवगत करा रहे थे । कुछ दिन पूर्व जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने राजलदेसर में जनसुनवाई की । जनसुनवाई के तहत कांग्रेस नेता लाभचंद सोनी, खेमचंद बरड़िया ने पुखराज देवी कुंडलिया के अवैध कॉम्प्लेक्स को लेकर शिकायत की । जिस पर जिला कलेक्टर ने मौके पर जाकर मौका निरीक्षण भी किया एवं संबंधित नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी , कनिष्ठ अभियंता को नियमानुसार अवैध निर्माण कार्यों पर कार्रवाई करने की बात कही । जिसको लेकर गुरुवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तौफीक अहमद ने राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 के अंतर्गत अवैध निर्माण को सीज करने के आदेशानुसार कस्बे के पुखराज देवी कुंडलिया के कॉम्प्लेक्स को नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता हर्षित बशीर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जैकी राम, सफाई निरीक्षक गोविंद, हरिशंकर , संजय, लक्ष्मण सिंह सहित अनेकों नगर पालिका के कर्मचारियों ने संबंधित कॉम्प्लेक्स को ताला लगाकर चीज कर दिया । वहीं वार्ड नं16 छिंपा के मोहल्ले में मोहम्मद इकबाल पुत्र लाल मोहम्मद के द्वारा चल रहा अवैध निर्माण कार्य को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के आदेश की पालना के तहत नोटिस चिपकाकर 6 महीनों तक के लिए सीज कर दिया । नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तौफीक अहमद ने कहा अति शीघ्र कस्बे के अनेकों अवैध कॉम्प्लेक्स के मालिकों को नोटिस जारी किया हुआ है । अगर नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो अति शीघ्र 10 अन्य कॉम्प्लेक्स पर भी कार्रवाई की जाएगी जरूरत पड़ने पर तोड़ा भी जा सकता है । नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया लगातार अवैध निर्माण कार्य को लेकर नोटिस दिया जा रहा था उसकी पालना नहीं किए जाने पर मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी साथ ही अगर कस्बे में कोई भी अवैध निर्माण कार्य करेगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । वही अवैध निर्माण कार्य सीज करने की सूचना कस्बे वासियों को मिलने पर वहां पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए । पूरे कस्बे में चर्चा का विषय रहा ।

Related Articles

Back to top button