शिक्षक संघ अंबेडकर के जिला सम्मेलन की तैयारियां पूरी
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला चूरू का जिला शैक्षिक सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिलाध्यक्ष मास्टर शिवाराम मेघवाल ने बताया कि शिक्षक संघ (अंबेडकर) का जिला सम्मेलन इस बार रतनगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र नायक और ब्लॉक मंत्री अनिल कंवल के नेतृत्व में द यंग्स वेलफेयर सोसायटी शांतिदेवी सोहनलाल भरतिया सामुदायिक भवन में पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। जिसमें 25 अक्टूबर को जिले सैंकड़ों शिक्षक शिरकत करेंगे और शिक्षक-शिक्षार्थी हित और हक के मुद्दे पर वार्ता करेंगे। यह सम्मेलन 25 और 26 अक्टूबर दो दिवसीय होगा। सम्मेलन की तैयारियों में ब्लॉक के सभी शिक्षक तैयारियों में लगे हुए है। ब्लॉक कोषाध्यक्ष भंवरलाल सांवा, सभाध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, वरिष्ठ शिक्षक नेता राकेश नायक, बीरबल मेघवाल और मदनलाल गुडेसर सहित अनेक शिक्षकों की देखरेख में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एल.आर. बीबान होंगे जो वर्तमान शिक्षा में अंबेडकरवादी दृष्टिकोण विषय पर अपनी बात रखेंगे।कार्यकारिणी की विभिन्न टीमों के रूप में प्रत्येक गांव और शहर के विद्यालयों में पहुंचकर शिक्षकों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए अपील कर रहे है। जिलाध्यक्ष मेघवाल ने बताया कि रोस्टर पंजिका से डीपीसी,वैज्ञानिक दृष्टिकोण युक्त पाठ्यक्रम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विसंगतियों को दूर कर संशोधित करना, सार्वजनिक शिक्षा में ठेका प्रथा बंद करना, वर्तमान मूल्य सूचकांक के आधार पर एसी एसटी छात्रों को छात्रवृत्ति देने, पुरानी पेंशन योजना को यथावत जारी रखने, लंबे समय से लंबित तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने, प्रबोधको को विषयवार पदस्थापन करने,विज्ञान विषय के अध्यपको को डीपीसी में न्यायपूर्ण लाभ देने,शिक्षा विभाग में संविदा कर्मियों को स्थाई करने,गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी।