झुंझुनूताजा खबरराजनीति

झुंझुनू विधनसभा उपचुनाव : आज 8 नामांकन पत्र दाखिल, कल अंतिम दिन

झुंझुनू, विधानसभा उपचुनाव 2024 के अंतर्गत झुंझुनू विधानसभा सीट पर मतदान 13 नवंबर को होना है। गुरूवार को 7 उम्मीदवार ने 8 नामांकन पत्र दाखिल किए। गुरूवार को कैलाश कडवासरा ने निर्दलीय, राजेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, अमित ओला ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, नरेन्द्र सिंह ने इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी, निशा कंवर ने निर्दलीय, राजेन्द्र सिंह भाम्बू ने भारतीय जनता पार्टी, आमीन ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से ओवदन दिया वहीं अमित ओला ने दो आवेदन प्रस्तुत किए।

गौरतलब है कि नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 25 अक्टूबर तक चलेगी। रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि अब तक 7 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक किया जा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

Related Articles

Back to top button