ताजा खबरसीकर

फुले ब्रिगेड सीकर का जिला अधिवेशन एवं सम्मान समारोह आयोजित

उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी द्वारा

सीकर, [प्रदीप सैनी ] शहर की सैनी समाज धर्मशाला में रविवार को फुले ब्रिगेड सीकर का जिला अधिवेशन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। फुले ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष पुष्कर सिंगोदिया ने बताया कि फुले ब्रिगेड सीकर का जिला अधिवेशन एवं सम्मान समारोह सैनी समाज धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिला संगठन मंत्री नरेश होटल तारा पैलेस ने बताया कि जिला समेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी, प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी, महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सैनी मिलन, सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष भंवरलाल गार्ड, समाजसेवी राजकुमार दैय्या एडवोकेट, सीकर कृषि मंडी अध्यक्ष एडवोकेट रतनलाल सैनी, नटखट ग्रुप निदेशक विनोद कुमार, रमेश ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर रमेश पंवार, खड़ोलिया इंटरप्राइजेज निदेशक मुकेश खड़ोलिया, सैनी जागृति संस्था के अध्यक्ष विष्णु सिंगोदिया ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन करके किया। फुले ब्रिगेड के जिला प्रभारी रमेश पंवार ने बताया कि जिला समेल्लन में फुले ब्रिगेड जिला इकाई, यूथ विंग जिला इकाई एवं फुले ब्रिगेड महिला विंग के जिला इकाई, तहसील एवं पंचायत समिति स्तर तक के कार्यकर्ताओं का समाजसेवा के प्रकल्पों जैसे रक्तदान, वृक्षारोपण अभियान, जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद, शिक्षा में सराहनीय कार्य, गौसेवा, सर्दियों में कंबल वितरण आदि सेवा कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 150 से अधिक समाज के युवाओं का सम्मान किया गया। साथ ही समाजसेवा में विशिष्ट योगदान देने वाले 100 से अधिक समाज के वरिष्ठजनों का फुले रत्न अवार्ड देकर सम्मान किया गया। अभी हाल ही में संपन्न हुए छात्र संघ चुनावों में जीत हासिल करने वाले समाज के युवा नेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी ने आगामी 15 सितंबर को सैनी समाज द्वारा जयपुर विधानसभा घेराव की रणनीति से सीकर जिले के समाज बंधुओ को अवगत करवाया एवं समाज की 11 सूत्री मांगो को लेकर अभी तक चलाए गए आंदोलन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार भेदभाव कर रही हैं। सैनी समाज की जायज मांगों को लेकर सरकार का रवैया सहयोग का नही रहा हैं। समाज ने अभी तक शांतिपूर्ण आंदोलन चलाया हैं। विगत 25 फरवरी को लाखों की संख्या में समाज बंधुओ ने विधानसभा का घेराव करके सरकार को चेताया था और सरकार के आश्वासन पर धरना हटा दिया था लेकिन सरकार ने केवल 2 मांगे मानी और अन्य मांगों के लिए कमेटी बनाकर 1 महीने का समय लिया था। हमने सरकार के विश्वास पर धरना स्थगित किया लेकिन सरकार अब राजस्थान की बहुसंख्यक आबादी के हितों के साथ कुठाराघात कर रही हैं। 15 सितंबर को जयपुर में महापडाव डाला जाएगा और सारी मांगे मनवाकर ही उठेंगे। महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सैनी मिलन ने कहा कि फुले ब्रिगेड समाज का आदर्श संगठन है जिसने सेवा कार्यों के जरिए न केवल सैनी समाज बल्कि सभी समाजों के लिए आदर्श स्थापित किया हैं। फुले ब्रिगेड के प्रति समाज के युवाओं में इतना जोश और उत्साह होता है कि ब्रिगेड के कार्यक्रम में कभी खाली कुर्सी नही मिलती है बल्कि सदैव जगह ही कम पड़ती हैं। अपनी स्थापना के बाद से ही ब्रिगेड समाज में नवचेतना, जागरूकता और जनजागरण का संचार कर रही हैं। उन्होंने 15 सितंबर को जयपुर घेराव कार्यक्रम को तन, मन, धन से समर्थन देने का एलान किया। सैनी समाज संस्था अध्यक्ष भंवरलाल सैनी गार्ड ने सैनी समाज सीकर का 15 सितंबर जयपुर घेराव का समर्थन पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी को सौंपा और हजारों की संख्या में जयपुर कूच का एलान किया। युवा शक्ति संगम को संबोधित करते हुए फुले ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी ने कहा कि सीकर में विगत 20 जून को 50 हजार से अधिक समाज बंधुओं की महापंचायत करवाकर युवाओं ने अपनी ताकत का अहसास करवा दिया हैं। सरकार समाज को हल्के में लेने की भूल न करे। समाज का युवा फसल उगाना भी जानता है और काटना भी। उन्होंने समाज सेवा के लिए सम्मानित होने वाले सभी युवाओं को बधाई भी दी।
उन्होंने समाज के युवाओं को समाज के इतिहास एवं वर्तमान दौर पर व्याख्यान भी दिया। सम्मेलन को भंवरलाल गार्ड, भाजपा नेता एडवोकेट रतनलाल सैनी, विष्णु सिंगोदिया, राजकुमार दैय्या आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। युवा शक्ति संगम में फुले ब्रिगेड के सुशील कुमार ने प्रस्ताव रखे जिनका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया। 12 प्रस्ताव पारित किए गए।

  1. रक्तदान शिविर करवाना।
  2. नवंबर में फुले जी की पुण्यतिथि पर।
  3. पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जुलाई से अगस्त तक।
  4. समाज के जरूरतमंद बच्चों के लिए फुले फाउंडेशन की स्थापना करके उसके माध्यम से बच्चो को शिक्षा में सहयोग किया जाएगा इस साल 1 लाख रूपए खर्च किए जायेंगे।
  5. सैनी समाज होस्टल की स्थापना में पूरा सहयोग।
  6. सैनी समाज संस्थाओं की सुरक्षा करना।
    7.समाज के व्यक्तियों की सहायता के लिए फुले सहायता केंद्र की स्थापना।
  7. एक साल में एक खेल प्रतियोगिता।
  8. फुले दंपति की मूर्ति स्थापना।
  9. साल में एक स्वास्थ्य जांच शिविर।
  10. कोचिंग संस्थान में पूर्ण सहयोग।
  11. सीकर जिले में 1 हजार सक्रिय सदस्य और 11 हजार सदस्य बनाए जाएंगे।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी रमेश पंवार ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन सुनील घोराणा, पुष्कर सिंगोदिया एवं ओमप्रकाश सैनी ने किया।
कार्यक्रम में राजकुमार दैय्या ने समापन भाषण दिया। कार्यक्रम में दीनदयाल नेछवा, प्रताप पलसाना, मंगलचंद पंवार, सुभाष, राहुल समर्थपुरा, हेमन्त सांखला, नरेश सैनी, पार्षद संजू, प्रेम सिंह शिवसिंहपुरा, केशर पीटीआई, गोविंद बैरी, महात्मा फुले कॉलेज सचिव ओमप्रकाश, मोती लाल कारोडिया, मुकेश आशीर्वाद, पार्षद सावित्री शंकर सांखला, कृष्ण कुमार सैनी तहसील अध्यक्ष नीमकाथाना, पवन प्रॉपर्टी डीलर, योगेश बडग़ुर्जर, छात्र नेता पंकज कुमार, निखिल सैनी, भाजपा शहर अध्यक्ष विजय सैनी, राकेश पीएनबी बैंक मैनेजर, कमल आंध्रा बैंक कैशियर, समाजसेवी ओमप्रकाश चैनपुरा, रामोतार, सुशील, नरेश तारा पैलेस होटल, सुनील घोराना, सुशील रेटा, मुकेश खड़ोलिया, शुभम सैनी, छात्र नेता सुशील, रोहित घोराणा, रितिक सैनी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button