ताजा खबरसीकर

शिक्षक दिवस पर विशेष : प्रभुदयाल कुमावत को मंच संचालन करने पर मिल चुके है अनेक  सम्मान

कुमावत बहुत से स्काउट्स को दिला चुके है राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कार

दांतारामगढ़ (प्रदीप कुमार सैनी)। शिक्षक दिवस के मौके पर हम आपको एक वरिष्ठ शिक्षक स्काउटर एवं मंच संचालक से रूबरू करवा रहे हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र  का नाम रोशन किया हैं। मंच पर खड़े होकर गीत गाना, भाषण देने में लोगों को पसीने आ जाते है और किसी कार्यक्रम का मंच संचालन करना उससे भी बड़ी बात हैं। यह वह कला है जिसे विरले लोग ही कर पाते हैं। दांतारामगढ़ क्षेत्र के एंकर है जो मंच संचालन में जान फूक देते हैं। ऐसे ही एक मंच संचालक प्रभुदयाल कुमावत है जो अपने अंदाज से कार्यक्रम में चार चांद लगा देते हैं। कुमावत देश के 23 राज्यों एवं राजस्थान प्रदेश में कार्यक्रम संचालन व समारोह में उपस्थित रह चुके हैं। कई बार मंच संचालन हेतु सम्मानित किये जा चुके हैं। एक अच्छे राष्ट्रीय स्तर के मंच संचालक,  आवाज के जादूगर प्रभुदयाल कुमावत का जन्म करड़ निवासी चौथमल के घर 1 अप्रैल सन् 1967 को हुआ। बचपन से ही पढ़ाई में होशियार कुमावत ने (एमए हिन्दी, राज विज्ञान, पत्रकारिता) एमएड एवं एएलटी स्काउटिंग, हिमालय वुड बैज कबिंग किया हैं।

कुमावत की राजकीय सेवाओं में प्रथम नियुक्ति 1 जुलाई सन 1989 में पाली जिले की बाली पंचायत समिति में हुई थी। कुमावत वर्तमान में स्काउटर व वरिष्ठ अध्यापक के पद पर महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दांता में कार्यरत हैं। कुमावत का परिवार भी राजकीय सेवाओं में कार्यरत हैं। कुमावत का पुत्र लोकेश कुमावत जूनियर असिस्टेन्ट ग्रामीण विकास विभाग, शासन सचिवालय जयपुर में और पुत्रवधु सपना कुमावत अध्यापिका व पुत्री निरमा कुमावत अध्यापिका है एवं दामाद कल्याण कुमावत भी व्याख्याता हैं। वरिष्ठ शिक्षक प्रभुदयाल कुमावत को बहुत से पुरस्कार व सम्मान मिल चुके है जिसमें राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक, 5 सितम्बर सन 2006 में दीर्घकालीन सेवा पदक स्काउट गाइड में,10 वर्षीय 26 फरवरी सन 2004 में, 15 वर्षीय 22 फरवरी सन 2010 में व 20 वर्षीय 11 सितम्बर सन  2019 में मिल चुका हैं।

पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान, राज्य के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षकों की प्रतिनिधि संस्था
शिक्षाविद तेजकरण इंडिया स्मृति राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 प्राप्त कुमावत ने अपनी अदम्य क्षमताओं, ज्ञान व अनुभव से आपने विद्यार्थियों के भविष्य को बनाने में अहम् भूमिका निभाई हैं। आपके द्वारा शिक्षा में किए गये नवाचारों के साथ में सकारात्मक सोच द्वारा संपर्क में आये शिक्षार्थियों को समर्पित भाव से प्रेरित कर उनको सही दिशा दी हैं। साथ ही आपके व्यक्तिगत सतत् प्रयासों से परीक्षा परिणाम, नामांकन वृद्धि, भौतिक विकास, राष्ट्र व समाज सेवा जैसे कार्यों में आपकी सर्वोत्कृष्ट छवि बनी है जिसकी वजह से 27 फरवरी सन 2022 को शिक्षाविद श्री तेजकरण इंडिया की 111वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में प्रभुदयाल कुमावत, वरिष्ठ अध्यापक महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दांता को विद्यार्थियों के जीवन निर्माण में अपनी अदम्य कर्त्तव्यनिष्ठा व समर्पण से अभिभूत होकर पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान विशिष्ट उपलब्धियों व सेवाओं के लिए शिक्षाविद् तेजकरण इंडिया स्मृति राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार मानद अलंकरण से सम्मानित किया। कुमावत ने दृढ़ निष्ठा, कर्मठता व दृढ़ संकल्प आदि से एक तरफ विद्यार्थियों का भविष्य बनाया है और दूसरी तरफ देश व समाज की सच्ची सेवा की हैं। कुमावत ने शिक्षा तथा सामाजिक क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किये हैं। कुमावत ने स्काउट्स में बहुत से स्काउट्स को राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कार दिला चुके हैं। कुमावत दांतारामगढ़ क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों एवं सेवारत विद्यालयों में राष्ट्रीय समारोह में 1989 से निरन्तर मंच उद्घोष – ईटीवी, आस्था भजन, साधना, आज तक, जी न्यूज, दिशा, संस्कार चैनल आदि पर प्रसारण होते हैं।

Related Articles

Back to top button