सीकर, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करावें। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की और उनमें शीघ्रातिशीघ्र लक्ष्यानुरूप प्रगति प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान सरस्वती ने भी सभी अधिकारियों से उनके विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान बैठक में जिले के सम्बन्ध में सड़क, पानी, बिजली एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों में अब तक हुए कार्यो की समीक्षा की गई साथ ही विभिन्न स्तर पर लम्बित कार्यो के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बैठक के संबंध में बिंदुओ का एजेंडावार विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान मनरेगा योजना के तहत स्थाई विकास के निर्माण कार्य करवाने, केटलशेड योजना के तहत अनुदान, एमपीलेड योजना, एमएलएलेड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आदर्श ग्राम पंचायत योजना, ऑफ प्लस गांवों की स्थति, राजीविका से संबंधित कार्यों, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, पीएमजीएसवाई योजना के तहत स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्यों को पूरा करने, आरसेटी योजना, आत्मा योजना सहित कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि विपणन की योजनाओं, जल संसाधन, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग, जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा इस दौरान अपूर्ण रहे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। जिसके संबंध में सरस्वती ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, लक्ष्मणगढ़ प्रधान मदन सेवदा, पिपराली प्रधान मनभरी देवी, भजनलाल रोलन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, सीपीओ अरविंद सामोर, एसई पीडब्ल्यूडी महेंद्र झाझडिया, एसई पीएचईडी चुनीलाल भास्कर, डीएफओ वीरेंद्र कृष्णिया, सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग डॉ अनिल शर्मा, उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग ओमप्रकाश राहड़, उपनिदेशक आईसीडीएस सुमन पारीक, डीपीएम राजीवीका अर्चना मौर्य, सहायक निदेशक महिला अधिकारीता अनुराधा सक्सेना, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार सहित जनप्रतिनिधि, प्रधान एवं जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।