चुरूताजा खबर

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

देखी मतगणना कक्ष एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्थाएं, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू लोकसभा रिटर्निंग अधिकारी जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी व पुलिस अधीक्षक जय यादव ने सोमवार को लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला मुख्यालय स्थित मतगणना स्थल राजकीय लोहिया महाविद्यालय में मतगणना इंतजामों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। रिटर्निंग अधिकारी सत्यानी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध सुनिश्चित हों ताकि एनवक्त पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। मतगणना स्थल पर निर्वाचन अभिकर्ताओं, कर्मचारियों तथा अधिकारियों के लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था हो। साथ ही चिकित्सा सुविधा व मेडिकल टीम भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी अधिकारी अपने प्रकोष्ठ से संबंधित गतिविधियों की पूर्व तैयारी रखें तथा समयबद्ध व्यवस्थाएं करें। मतगणना स्थल पर मतगणना कक्षों में बिजली आपूर्ति, इंटरनेट कनेक्शन, पंखे व कूलर आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना से जुड़े निर्वाचन अभिकर्ताओं, कार्मिकों व अधिकारियों को प्रवेश व्यवस्था के बारे में संपूर्ण जानकारी रहे तथा सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु अपने प्रवेश पास समय पर बनवा लें ताकि मतगणना के दौरान प्रवेश हेतु किसी प्रकार की परेशानी ना हो।जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यानी ने इस दौरान चूरू लोकसभा क्षेत्र के सादुलपुर, तारानगर, रतनगढ़, सरदारशहर, सुजानगढ़, चूरू, नोहर, भादरा सहित समस्त विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्धारित मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएं देखी। इसी के साथ मीडिया सेंटर, एनआईसी व चिकित्सा सुविधा कक्ष आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने मतगणना स्थल पर निर्वाचन अभिकर्ताओं, कार्मिकों व अधिकारियों के प्रवेश सहित कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, एएसपी लोकेंद्र दादरवाल, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, पीएचईडी एसई रमेश राठी, डॉ रविंद्र बुडानिया, डॉ प्रशांत शर्मा, प्रवक्ता जितेंद्र कुमार, एपीआरओ मनीष कुमार, डॉ मूलचंद, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, भू-अभिलेख निरीक्षक शिवप्रकाश शर्मा, सुनील बुडानिया, गुरप्रीत लबाना सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button